Scissors Stuck in Child’s Stomach While Playing : धनबाद जिले के गोविंदपुर (Govindpur) के जंगलपुर गांव में मंगलवार की सुबह खेल-खेल में बच्चे ने अपने दोस्त के पेट में कैंची घोंप दी। जिससे सराजुद्दीन अंसारी का 9 वर्षीय बेटा सलाउद्दीन अंसारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।
इस घटना के बाद बच्चे को इलाज के लिए SNMMCH लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार (First Aid) करने के बाद बच्चे को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सलाउद्दीन गांव के बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान खेल-खेल में किसी बच्चे ने उसके पेट में कैंची घोंप दी। जिसके बाद सलाउद्दीन के पेट से खून निकलने लगा।
खून देख कर बच्चों ने हो हल्ला किया। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को SNMMCH लेकर गए।