1 जनवरी से बदल रहे ये 5 नियम, आज ही निपटा लें ये काम

ऐसे में आपको 31 दिसंबर से पहले सारे काम निपटा लेना चाहिए। वरना आप मोबाइल फोन से UPI पेमेंट नहीं कर पाएंगे

News Aroma Media

Rules Changing from January 1: 1 जनवरी 2024 से 5 बड़े बदलाव (Rules Changing from January) हो रहे हैं, जिसका सीधा अगर मोबाइल यूजर्स पर पड़ेगा।

ऐसे में आपको 31 दिसंबर से पहले सारे काम निपटा लेना चाहिए। वरना आप मोबाइल फोन से UPI पेमेंट नहीं कर पाएंगे। इसी के साथ आपको और भी कई सारे नुकसान झेलने पड़ सकते हैं।

1 जनवरी से बदल रहे ये 5 नियम, आज ही निपटा लें ये काम - These 5 rules are changing from January 1, complete these tasks today itself

UPI पेमेंट नहीं कर पाएंगे

अगर आपने UPI ID का एक साल या उससे ज्यादा से इस्तेमाल नहीं किया है, तो आपकी UPI ID को 31 दिसंबर 2023 के बाद बंद कर दिया जाएगा।

1 जनवरी से बदल रहे ये 5 नियम, आज ही निपटा लें ये काम - These 5 rules are changing from January 1, complete these tasks today itself

मतलब एक जनवरी 2023 से UPI पेमेंट जैसे Google Pay , phone Payऔर Paytm का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इससे बचने के लिए 31 दिसंबर तक UPI ID को ब्लॉक करना होगा।

नए सिम कार्ड का नियम

नए साल से UPI सिम कार्ड लेना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि सरकार नए नियम लागू कर रही है, जिससे नया सिम लेने पर बॉयोमेट्रिक डिटेल (Biometric Details) देनी होगी।

1 जनवरी से बदल रहे ये 5 नियम, आज ही निपटा लें ये काम - These 5 rules are changing from January 1, complete these tasks today itself

यह बिल को राज्यसभा और लोकसभा से पास करा लिया गया है। इसके बाद बिल कानून बन जाएगा।

31 दिसंबर तक नॉमिनी अपडेट

डीमैट अकाउंट होल्डर (Demat Account Holder) को 31 दिसंबर तक नॉमिनी की जानकारी अपडेट करानी होगी।

1 जनवरी से बदल रहे ये 5 नियम, आज ही निपटा लें ये काम - These 5 rules are changing from January 1, complete these tasks today itself

 

पहले इसकी डेडलाइन 30 सितंबर थी, जिसे तीन माह बढ़कर 31 दिसंबर कर दिया गया है।

ये जीमेल अकाउंट बंद होंगे

जिन Gmail अकाउंट का इस्तेमाल एक या दो साल से नहीं किया गया है। Google ऐसे सभी Gmail अकाउंट को बंद करेगा। नया नियम Personal Gmail Account पर लागू होगा।

1 जनवरी से बदल रहे ये 5 नियम, आज ही निपटा लें ये काम - These 5 rules are changing from January 1, complete these tasks today itself

जबकि नया नियम स्कूलों और कारोबारी अकाउंट पर लागू नहीं होगा। ऐसे में अगर आपने पुराने Gmail Account का Use नहीं किया है, तो उसे एक्टिवेट रखना चाहिए।

लॉकर एग्रीमेंट के रिन्यूएबल

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने लॉकर एग्रीमेंट के रिन्यूएबल को 31 दिसंबर 2023 तक पूरा करने का आदेश दिया है।

Bank Locker New Rule: बैंक लॉकर में रखी है जीवन भर की कमाई तो आपके लिए आई  ये अच्छी खबर, RBI ने दी ये बड़ी राहत - RBI extended the new locker agreement  time period till December 2023

बता दें कि नए साल से नया लॉकर नियम लागू (Locker rules apply) होना है। ऐसे में आपको 31 दिसंबर तक मंजूरी दे देनी होगी। वरना आप Locker का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।