कानपुर देहात: यूक्रेन में रूस के हमले के बाद से भारत के फसे लोगों में एक छात्रा कानपुर देहात की भी है। छात्रा ने एक वीडियो जारी करते हुए उसे वहां से निकालने की अपील देश के प्रधानमंत्री से की है।
देश के कई लोग इस वक़्त यूक्रेन में फंसे हुए हैं। यही नही बहुत ऐसे लोग हैं जो उत्तर प्रदेश के हैं और एक छात्रा जानवी कटियार कानपुर देहात की है जो वहां फंसी हुई है। जानवी ने यह एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो वायरल किया है।
वायरल वीडियो में दिख रही यूपी अपना नाम जानवी कटियार बता रही है और उसका कहना है कि वह उत्तर प्रदेश कानपुर देहात के सिकंदरा की रहने वाली है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में जानवी कटियार बता रही है कि वहां के हालात ठीक नहीं है जिसके चलते हिंदुस्तानी छात्र छात्राओं को शेल्टर होम में जाकर बैठना पड़ रहा है। डर का माहौल बना रहता है जानवी कटियार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मदद की गुहार लगाई है।
डर में जी रहे लोग
वायरल वीडियो में जानवी कटियार बता रही है कि यहां पर सभी बहुत डरे हुए हैं और यहां का माहौल भी ठीक नहीं है। आसपास के बॉर्डर पर तो हम ले जा रही हैं।
लेकिन अभी हम सब लोग पोलैंड के पास है। जहां पर थोड़ा सा खतरा कम है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रक्षामंत्री से मेरी गुजारिश है कि यहां के बच्चों को जल्द से जल्द निकाला जाए।
यहां पर डर का माहौल है। किसी भी टाइम कुछ भी हो सकता है।हम सभी का राशन भी अब तो खत्म हो रहा है प्लीज कुछ करिए और हम सभी को यहां से सुरक्षित हिन्दुस्तान लेकर जाइए। सरकार इस वक़्त वहां फसे सभी लोगों को लाने का प्रयास कर रही है।