पलामू में धूमधाम से मनाई गई जरासंध जयंती

News Alert

मेदिनीनगर: Din Dayalu Upadhye (पंडित दीनदयाल उपाध्याय) स्मृति भवन टाउन हॉल में रविवार को क्रवर्ती सम्राट जरासंध जी महाराज की जयंती (Palamu Jarasandha Jayanti ) सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम (Program) की अध्यक्षता पूजा समिति के अध्यक्ष कोमल कुमार अंकू और संचालन शैलेश चन्द्रवंशी ने किया।

लोगों का जुटना ही जागरूकता की ओर इंगित करता है

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ( Chief Guest) विधायक रामचन्द्र चन्द्रवंशी ने चन्द्रवंशी समाज के इतिहास को बताया और समाज को एकजुट होकर रहने का संकल्प दिलाया।

पूजा समिति (Puja Samiti) के संरक्षक सतीश कुमार ने कहा कि एक गुट और सब जुट के योजना पर ज़िले के सभी चन्द्रवंशी लोगों का जुटना ही जागरूकता की ओर इंगित करता है।

युगल किशोर चन्द्रवंशी ने कहा कि हमारा समाज (Society) की जागरुकता और एकजुटता (Unity) पूरे झारखंड (Jharkhand) को रोशनी देगी।

जरासंध पूजा समिति (Jarasandha Puja Committee) के अध्यक्ष कोमल कुमार अंकू ने कहा कि जयंती सह मिलन समारोह हमारे समाज की एकजुटता को प्रदर्शित किया।

इस मौके पर बिक्की चन्द्रवंशी जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय चन्द्रवंशी, क्षत्रिय महा सभा रामानुज प्रसाद, रामनाथ चन्द्रवंशी, निरज चन्द्रवंशी, शैलेन्द्र कुमार, शैलु शैलेश चन्द्रवंशी, बिजय चन्द्रवंशी, श्रीकान्त चन्द्रवंशी, रंजन कुमार सिंह, अधिवक्ता प्रयाग राज, सुधीर चन्द्रवंशी, बबलू चन्द्रवंशी, अरुण चन्द्रवंशी, मुकेश चन्द्रवंशी, छात्र नेता अभिशेख राज, आयुष कश्यप, श्याम लाल चन्द्रवंशी, अनिल चन्द्रवंशी, डॉ गणेश चन्द्रवंशी, दीपक चन्द्रवंशी और वार्ड पार्षद चंचला देवी, अंजाना देवी, निशा देवी, प्रदीप अकेला, भीम चन्द्रवंशी को शाल व पगड़ी देकर सम्मानित किया गया।