इस बार दिल्ली नहीं जाएगा भागलपुर का जर्दालू आम, राष्ट्रपति और PM नहीं ले पाएंगे स्वाद

News Aroma Media
3 Min Read

भागलपुर: Bihar के भागलपुर (Bhagalpur) से इस बार राष्ट्रपति और PM को जर्दालू आम (Jardalu Mango) नहीं मिला।

भागलपुर से जो आम दिल्ली भेजा जाना था वह सड़ चुका है। हर साल जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के महेशी पंचायत के तिलकपुर के Madhuban Nursery का Jardalu आम दिल्ली भेजा जाता था।

इस बार भी पूरी तैयारी की गई थी। किसान Ashok Chaudhary ने आम की पैकिंग भी कर ली थी, लेकिन कृषि विभाग की ओर से कोई निर्देश नहीं आया।

इसे केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच चल रही लड़ाई का नतीजा माना जा रहा है।इस बार दिल्ली नहीं जाएगा भागलपुर का जर्दालू आम, राष्ट्रपति और PM नहीं ले पाएंगे स्वाद Zardalu mangoes of Bhagalpur will not go to Delhi this time, President and PM will not be able to taste

2007 से चल रहा सिलसिला इस बार टूटा

Madhuban Nursery के किसान बताते हैं कि 2007 से ही Zardalu आम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों को जाता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उनके यहां के Zardalu आम अपने आप में काफी खास होते हैं। इस कारण प्रत्येक वर्ष इस बगीचे से Zardalu आम की सौगात कृषि विभाग की ओर से दिल्ली और पटना के विशिष्ट लोगों को भेजी जाती है।

हर साल विक्रमशिला से कृषि विभाग (Agriculture Department) के दो पदाधिकारी आम लेकर दिल्ली जाते हैं।इस बार दिल्ली नहीं जाएगा भागलपुर का जर्दालू आम, राष्ट्रपति और PM नहीं ले पाएंगे स्वाद Zardalu mangoes of Bhagalpur will not go to Delhi this time, President and PM will not be able to taste

3 जून को आम भेजने की थी तैयारी

Mango man अशोक चौधरी ने बताया कि इस बार भी 3 जून को Vikramshila Train से आम को भेजना था।

आम की पैकिंग कृषि विभाग के विशेष बॉक्स में पैक की गयी, लेकिन विभाग की ओर से बॉक्स नहीं भेजा गया और न ही कोई निर्देश आया।

वैसे यहां से आम पैककर भागलपुर भेज दिया गया, लेकिन भागलपुर से दिल्ली नहीं जा सका।

पता चला आम भागलपुर स्टेशन पर ही सड़कर बेकार हो गया।

माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के कारण प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की खींचतान की वजह से Zardalu आम बिहार सरकार ने नहीं भेजा।

इस बार दिल्ली नहीं जाएगा भागलपुर का जर्दालू आम, राष्ट्रपति और PM नहीं ले पाएंगे स्वाद Zardalu mangoes of Bhagalpur will not go to Delhi this time, President and PM will not be able to taste

आम का 1200 पैकेट कराया गया था तैयार

किसान अशोक चौधरी का कहना है कि मजदूर लगाकर करीब 1200 पैकेट तैयार भी कराया था।

मगर कृषि महकमा के एक अधिकारी का फोन आया कि ऊपर से आदेश आया है कि कैंसिल हो गया।

नतीजतन ज्यादातर आम सड़ गए। कुछ को आधे दाम पर बाजार में बिक्री करना पड़ा। तो कुछ को जानवरों को खिलाना पड़ा।

Agriculture Department के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हरेक साल मंत्रिमंडल सचिवालय (Cabinet Secretariat) से बाकायदा इस बाबत आर्डर आता था।

मगर इस साल इस तरह का कोई आदेश नहीं मिला है। इस वजह से आम दिल्ली नहीं गया।

TAGGED:
Share This Article