पंजाब नेशनल बैंक के बाहर खड़ी बाइक की डिक्की से 40 हजार रुपए गायब , बैंक का CCTV कैमरा भी खराब

Central Desk
1 Min Read

Bokaro Theft From Outside the Bank : बोकारो (Bokaro ) जिले के गांधीनगर ओपी क्षेत्र के जरीडीह बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के समीप खड़ी बाइक की डिक्की से चोरों ने 40 हजार रुपए उड़ा लिये।

घटना के संबंध में Gandhinagar निवासी भास्कर सिंह ने बताया कि वह बैंक में पैसा जमा करने आए हुए थे। लेकिन बैंक में ज्यादा भीड़ होने के कारण वह रुपयों से भरा बैग डिक्की में ही छोड़ कर पास में ही किसी काम से चले गए।

जिसके बाद मौका पाते ही बदमाशों ने बाइक की डिक्की से रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बैग में कुल 40 हजार रुपए थे।

वहीं बैंक के सामने लगे CCTV कैमरे के खराब होने के कारण चोरों का चेहरा भी उजागर नहीं हो सका। हालांकि शिकायत के बाद गांधीनगर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

Share This Article