लातेहार: मनिका थाना क्षेत्र के कर्माही गांव के निकट सोमवार को एनएच-75 पर सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान मनिका थाना क्षेत्र के बंधुआ गांव निवासी अजीत प्रसाद (25) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार अजीत प्रसाद अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम से लातेहार की ओर आ रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
जिससे घटनास्थल पर ही अजीत प्रसाद की मौत हो गई। घटना के बाद मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारने वाला वाहन वहां से फरार हो गया।
इधर मामले की जैसे ही जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद एसपी अंजनी अंजन खुद भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। एसपी ने फरार हुए वाहन की धरपकड़ के लिए स्थानीय पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।