Ranchi JAS officers: झारखंड एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस यानी झारखंड प्रशासनिक सेवा (JAS) के अधिकारियों के लिए बड़ी खुशखबरी। 37 अधिकारियों को जल्द ही प्रमोशन मिलने वाला है।
शुक्रवार को चीफ सेक्रेटरी एल खियांग्ते की अध्यक्षता में हुई बैठक (Meeting) में यह निर्णय लिया गया। प्रोजेक्ट भवन कार्यालय में हुई बैठक में विकास आयुक्त अरूण कुमार, श्रमायुक्त संजीव कुमार बेसरा व कार्मिक विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
अधिकारियों ने बताया कि सीएस ने आज ही 15 IPS अधिकारियों को भी प्रमोशन देने पर सहमति दी गई है।
चीफ मिनिस्टर की सहमति के बाद नोटिफिकेशन जारी होगा
जानकारी के अनुसार, अपर समाहर्ता कोटि से संयुक्त सचिव एवं समकक्ष कोटि में 14, संयुक्त सचिव से अपर सचिव कोटि में 14 तथा अपर सचिव से विशेष सचिव कोटि में 9 अधिकारियों को प्रोन्नति मिलेगी।
बैठक में हुए निर्णय के बाद अब राज्य के मुख्यमंत्री से इस पर सहमति ली जाएगी। इसके बाद अधिसूचना जारी की जाएगी।