जसीडीह में इंडियन ऑयल टर्मिनल के पास लगी आग, 4 घंटे तक अफरातफरी
IOCL के मार्केटिंग हेड ऑफिस, मुंबई के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जॉन के प्रसाद के मुताबिक, आग टर्मिनल परिसर के बाहर, टैंक ट्रक पार्किंग के ग्रीन बेल्ट एरिया में लगी

Fire in Jasidih: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के जसीडीह टर्मिनल के पास मंगलवार को लगी आग (Fire) से इलाके में 4 घंटे तक हड़कंप मचा रहा।
हालांकि, कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि कोई बड़ी क्षति नहीं हुई और ऑपरेशन पर भी कोई असर नहीं पड़ा।
ग्रीन बेल्ट एरिया में भड़की आग, जांच के आदेश
IOCL के मार्केटिंग हेड ऑफिस, मुंबई के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जॉन (Executive Director John) के प्रसाद के मुताबिक, आग टर्मिनल परिसर के बाहर, टैंक ट्रक पार्किंग के ग्रीन बेल्ट एरिया में लगी।
यह सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की MDPE Pipe में आग लगने से हुआ। कंपनी ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी है।
इमरजेंसी टीम ने 4 घंटे में बुझाई आग, बड़ा हादसा टला
घटना के तुरंत बाद इमरजेंसी रिस्पांस टीम, स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन ने मिलकर आग पर काबू पाया। कोई जनहानि नहीं हुई, न ही Indian Oil के टर्मिनल या ऑपरेशन पर असर पड़ा।
गांव खाली कराए गए, ट्रेनों को किया गया रवाना
झाड़ियों में लगी आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया, जिससे आसपास के गांवों को एहतियातन खाली कराना पड़ा।
जसीडीह रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ियों और पैसेंजर ट्रेनों को भी तत्काल रवाना कर दिया गया। करीब 4 घंटे बाद स्थिति पूरी तरह नियंत्रित हो सकी।