भारतीय वनडे टीम में शामिल हुए जसप्रीत बुमराह

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

मुंबई: स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) को श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया है। इस बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को जानकारी दी।

बुमराह सितंबर 2022 से एक्शन से बाहर हैं और बाद में पीठ की चोट के कारण ICC T20 World Cup से बाहर हो गए थे।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए भारतीय वनडे टीम में शामिल हुए जसप्रीत बुमराह - Jasprit Bumrah included in Indian ODI squad for series against Sri Lanka

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज 10 जनवरी से गुवाहाटी में शुरू होगी

BCCI ने एक बयान में कहा, “तेज गेंदबाज रिहैबिलिटेशन से गुजरे हैं और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) ने उन्हें फिट घोषित किया है। वह जल्द ही टीम इंडिया की वनडे टीम में शामिल होंगे।”

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज (One day series) 10 जनवरी से गुवाहाटी में शुरू होगी। दूसरा और तीसरा मैच 12 और 15 जनवरी को कोलकाता और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए भारतीय वनडे टीम में शामिल हुए जसप्रीत बुमराह - Jasprit Bumrah included in Indian ODI squad for series against Sri Lanka

भारत ने दिसंबर में वनडे टीम की घोषणा की थी और शुरूआत में बुमराह को टीम में शामिल नहीं किया गया था, जिसमें कहा गया था कि BCCI  तेज गेंदबाज को तेज गेंदबाजी विभाग में लाने के बारे में विचार करेगी।

बुमराह के अलावा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह टीम में अन्य तेज गेंदबाज हैं, जिसमें तेज गेंदबाजी आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी शामिल हैं।

श्रीलंका वनडे के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

Share This Article