Ranchi JAT-2024: रांची जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (JAT-2024 ) के लिए आवेदन का प्रोसेस चल रहा है। इसके लिए 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। परीक्षा के लिए Admit Card 20 दिसंबर को जारी किया जाएगा।
इसके तहत XLRI सहित देश के 160 बिजनेस स्कूलों में नामांकन (Enrollment in Schools) ले सकेंगे। JAT की परीक्षा सात जनवरी 2024 को होगी।
जैट के स्कोर के माध्यम से XLRI जमशेदपुर व दिल्ली कैंपस के अलावा चेन्नई के लोयोला इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, सेंट जोसेफ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, IMT गाजियाबाद, जीआइएम गोवा, श्री बालाजी यूनिवर्सिटी, TAMPI मणिपाल समेत अन्य संस्थानों में Admission होगा।