कोडरमा: BJP सरकार की जनविरोधी कॉरपोरेट परस्त सांप्रदायिक नीति के खिलाफ, पांच अप्रैल को दिल्ली के रामलीला (Ramlila) मैदान में आयोजित किसान मजदूर संघर्ष रैली में भाग लेने के लिए कोडरमा जिला से किसान मजदूरों का जत्था मंगलवार को दिल्ली पहुंचा।
मजदूरों के जत्था का नेतृत्व
सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने जानकारी देते हुए कहा कि Jharkhand संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, पुरूषोत्तम एक्सप्रेस, कालका मेल, नन्दन कानन एक्सप्रेस आदि ट्रेनों से जत्थावार सैकड़ों की संख्या में जिला से किसान और मजदूर दिल्ली रैली में भाग लेने के लिए गए हैं।
किसानों के जत्था का नेतृत्व किसान सभा के राज्य संयुक्त सचिव (State Joint Secretary) असीम सरकार, मजदूरों के जत्था का नेतृत्व निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) के नेता प्रेम प्रकाश व आंगनबाड़ी सेविका सहायिका का नेतृत्व आंगनबाड़ी यूनियन (Anganwadi Union) की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी आदि कर रहे हैं।