नई दिल्ली: देश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि किसान, गरीब से लेकर समाज के सभी लोग आज प्रधानमंत्री मोदी में भरोसा जताते हुए उनके विकास को मान्यता दे रहे हैं।
देश भर में हुए सभी चुनाव के नतीजों का यही अर्थ है।
उन्होंने कहा कि बोडोलैंड टेरिटरी काउंसिल के नतीजे अभी आए हैं।
भाजपा की पहले वहां 1 सीट थी जो अब बढ़कर 9 हो गई है। बोडोलैंड टेरिटरी काउंसिल के चुनाव में कांग्रेस को मात्र एक सीट आई है।
अब बोडोलैंड में कांग्रेस जा रही है, भाजपा आ रही है।
चीफ एग्जीक्यूटिव मेंबर पद के लिए भाजपा ने प्रमोद बोडो का नाम प्रस्तावित किया है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने रविवार को यहां अपने आवास पर मीडिया से कहा कि राजस्थान में पिछले सप्ताह नतीजे आए।
राजस्थान में जिला परिषद के सभी के सभी जिला प्रमुख भाजपा के हो रहे हैं।
जिला परिषद के चुनाव में 606 में 353 सीटें भाजपा ने जीता है। ब्लॉक पंचायत की 4,300 सीटों में 1,990 भाजपा ने जीती हैं।
उन्होंने कहा, चाहे असम, अरुणाचल का मामला हो, चाहे राजस्थान, हैदराबाद, बिहार, मध्य प्रदेश, यूपी, गुजरात, मणिपुर का मामला हो, सब जगह भाजपा बढ़ रही है और कांग्रेस समाप्ति की ओर है।