धनबाद: बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू के निर्देश पर महुदा पुलिस ने सोमवार को कचर्रा बस्ती स्थित मांझी ढोढ़ा जंगल में छापेमारी कर अवैध महुआ शराब भट्ठी को नष्ट कर दिया।
इसके अलावे जार में रखे लगभग 60 किलो जावा महुआ को भी नष्ट कर दिया गया। पुलिस की आने की भनक लगते ही शराब तस्कर फरार हो गये।
इस संबंध में थाना प्रभारी हिरालाल तिर्की ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब का अवैध धंधा जोरों से चल रहा है। इसके तहत छापेमारी की गई।