Jawan Day 46 Box Office Collection: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी अब उसे रिलीज़ हुए 1 महीने से ऊपर हो गया है लेकिन रिलीज के डेढ़ महीने बाद भी फिल्म का Box Office पर जलवा बरकरार है
‘जवान’ के 45वें दिन की कमाई
सैकनिल्क (Sacknilk) की रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने अपनी रिलीज के 45वें दिन (शनिवार) जहां 30 लाख रुपए कमाए तो वहीं अब 46वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है रिपोर्ट के मुताबिक अपनी रिलीज के 46वें दिन यानी संडे को जवान 50 लाख का बिजनेस करेगी बता दें कि शनिवार के कलेक्शन में जवान ने ‘फुकरे 3’ को मात दे दी थी जहां ‘जवान’ (Jawan) ने 30 लाख की कमाई की थी तो वहीं फुकरे 3 ने 13 लाख कमाए थे ‘जवान’ के घरेलू बॉक्स ऑफिस (Domestic Box Office) पर टोटल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक 638.98 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है वहीं World Wild भी फिल्म ने 1143.59 करोड़ का कारोबार कर लिया है
सभी फिल्मों से निकली आगे
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने World Wild सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है फिल्म में किंग खान के साथ विजय सेतुपति, रिद्धि डोगरा, सानिया मल्होत्रा, संजीता भट्टाचार्या, लहर खान और आलिया कुरैशी जैसी Actresses भी दिखाई दिए हैं