Dead body of Old Man Found in River :कोडरमा (Koderma) जिले के चंदवारा थाना अन्तर्गत जवाहर घाट पुल (Jawahar Ghat Bridge) के समीप बराकर नदी से मंगलवार की सुबह वृद्ध का शव बरामद किया गया। मृतक की उम्र करीब 60 से 65 साल के करीब बताई जा रही है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार सुबह आसपास के ग्रामीणों ने पानी में तैरते हुए शव (Dead Body) देखा। जिसके बाद इसकी सूचना चंदवारा पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए Sadar Hospital भेज दिया ।
मामले में संभावना जतायी जा रही है कि शव पानी में बहकर उक्त स्थल तक पहुंच गया होगा।