रांची: पश्चिम सिंहभूम (Chaibasa) में हुए ब्लास्ट में घायल जवान सौरभ कुमार को भी शनिवार को एयरलिफ्ट (Airlift) कर दिल्ली (Delhi) के AIIMS भेजा गया है।
इससे पूर्व ग्रीन कॉरिडोर (Green Corridor) बना कर मेडिका अस्पताल (Medica Hospital) से एयरपोर्ट (Airport) पहुंचाया गया। घायल सौरभ की स्थिति बिगड़ती जा रही थी।
इस कारण उसे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया है। सौरभ के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे जख्म के निशान थे।
IED Blast में कोबरा 209 बटालियन के नौ जवान घायल हो गये थे
इससे पूर्व शुक्रवार को तीन जवानों शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan), भरत सिंह राय और अजय लिंडा को दिल्ली के AIIMS भेजा गया था। वहां से उन्हें विशेष विमान से दिल्ली के AIIMS ले जाया गया।
उल्लेखनीय है कि पश्चिमी सिंहभूम (Chaibasa) के टोन्टो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका जंगल के समीप सर्च अभियान के दौरान 11 और 12 जनवरी को नक्सलियों के IED Blast में कोबरा 209 बटालियन के नौ जवान घायल हो गये थे।
घायल जवानों में सौरभ कुमार , संतोष कुमार सिंह , अमरेश सिंह, अजय लिंडा, शाहरुख खान, भरत सिंह राय , मुकेश कुमार सिंह, अलोक दास और बीर पाल सिंह तोमर शामिल थे।