CISF जवानों की बस पर Terrorist Attack में जवान शहीद, दो जवान घायल

News Aroma Media
1 Min Read

जम्मू: जम्मू के चठ्ठा कैंप के पास शुक्रवार सुबह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (CISF ) से भरी बस पर आतंकियों ने हमला (Terrorist Attack) कर दिया।

इस हमले में एक एएसआई शहीद हो गया और दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह सीआईएसएफ के 15 जवान बस में सवार होकर मॉर्निंग शिफ्ट में ड्यूटी करने जा रहे थे। इसी दौरान इलाके में पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया।

इसी बीच सीआईएसएफ के जवानों ने भी आतंकियों का डटकर मुकाबला किया। जवाबी कार्रवाई में एक एएसआई शहीद हो गया और दो अन्य जवान घायल हो गए। घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

वहीं, हमले के बाद आतंकी भाग निकले। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article