कैसे हैं जया किशोरी के परिवार संग रिश्ते, जानिए कुछ अनसुनी बातें….

Central Desk
2 Min Read

Jaya Kishori Personal Details: जया किशोरी (Jaya Kishori) किसी पहचान की मौहताज नहीं। उनके भजनों और भागवत कथाओं के लोग दीवाने है। केवल भारत में ही नहीं विदेश में भी इनकी खुब चर्चा है।

जया Social Media पर भी काफी Active रहती हैं. उनके भजन Social Media पर खूब पसंद किए जाते हैं. वह Motivational Speaker भी हैं. 13 जुलाई 1995 को एक आध्यात्मिक परिवार में Jaya Kishori का जन्म हुआ था. जया किशोरी का पूरा परिवार कोलकाता में रहता है.

जया किशोरी का परिवार

कैसे हैं जया किशोरी के परिवार संग रिश्ते, जानिए कुछ अनसुनी बातें.... Jaya Kishori Personal Details How is Jaya Kishori's relationship with her family, know some unheard things

जया किशोरी का परिवार मूल रूप से राजस्थान (Rajasthan) का रहने वाला है. उनके पिता का नाम शिव शंकर शर्मा है. वहीं, मां का नाम सोनिया शर्मा है. उनकी एक छोटी बहन भी है, जिनका नाम चेतना शर्मा है. इस समय उनका पूरा परिवार कोलकाता (Kolkata) में रहता है.

जया किशोरी सात साल की थीं, जब उनका झुकाव आध्यात्मिक दुनिया (Spiritual World) की ओर हुआ था. जया किशोरी अपने दादा से काफी प्रभावित थीं. वह उन्हें श्रीकृष्ण की कहानियां सुनाया करते थे. आगे चलकर उन्होंने पूरी दुनिया को अपना लोहा मनवाया.

- Advertisement -
sikkim-ad

जया के भजनों की फीस

कैसे हैं जया किशोरी के परिवार संग रिश्ते, जानिए कुछ अनसुनी बातें.... Jaya Kishori Personal Details How is Jaya Kishori's relationship with her family, know some unheard things

जया किशोरी कथा सुनाने की Fees भी लाखों में लेती हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह एक कथा के 10 लाख रुपये तक लेती हैं. वहीं, जया किशोरी समाजिक कार्यों (Social Functions) में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं. इसके साथ साथ वह आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी उठाती हैं.

जया कोई साध्वी नहीं

कैसे हैं जया किशोरी के परिवार संग रिश्ते, जानिए कुछ अनसुनी बातें.... Jaya Kishori Personal Details How is Jaya Kishori's relationship with her family, know some unheard things

9 साल की उम्र में ही उन्होंने संस्कृत में लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्त्रोत, रामाष्टकम जैसे तमाम स्रोत याद कर लिए थे और इसे गाना शुरू कर दिया था. उनकी शुरुआती गुरु गोविंद राम मिश्र (Govind Ram Mishra) थे, उन्होंने ही उन्हें ‘किशोरी जी’ की उपाधि दी थी.

जया किशोरी ने अब तक शादी नहीं की है. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी शादी के सवाल पर जवाब भी दिया था. उन्होंने बताया था कि वह बिल्कुल शादी (Marriage) करेंगी और वह कोई साध्वी नहीं हैं.

Share This Article