जया प्रदा को आई स्कूल के दिनों की याद, शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री व सांसद (MP) जया प्रदा (Jaya Prada) भले ही अभिनय जगत से दूर हैं, लेकिन उनकी शानदार अदायगी और नृत्य के चर्चे आज भी उनके चाहनेवालों के बीच होते रहते हैं।

जया प्रदा सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी सक्रिय रहती हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर (Throwback Picture) फैंस के साथ साझा की है।

ब्लैक एंड वाइट (Black and White) ये तस्वीर जया के स्कूल के दिनों की है, जिसमें जया अपनी दोस्त के साथ साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं।

Jaya Prada

साल 1994 में जया ने राजीनीतिक गलियारों का रुख कर लिया

Social Media पर Jaya की यह तस्वीर वायरल (Viral) हो रही है। जया प्रदा बॉलीवुड (Bollywood) की कई सुपरहिट फिल्मों (Superhit Films) में नजर आ चुकी है, जिनमें सरगम, तोहफा, संजोग, शराबी, घर घर की कहानी आदि शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

Jaya Prada

अपने समय में बड़े पर्दे पर राज करने वाली जया प्रदा ना सिर्फ अपने सादगी भरे शानदार अभिनय के लिए मशहूर थी, बल्कि लोग उनकी खूबसूरती के भी कायल थे।

साल 1994 में जया ने राजीनीतिक गलियारों का रुख कर लिया और अब तक राजनीति के क्षेत्र में वह सक्रिय है

Share This Article