गिरिडीह लोकसभा उम्मीदवार जयराम महतो को राहत, पीड़क कार्रवाई पर रोक…

Digital Desk

Jairam Mahto : रांची सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) के अपर न्यायायुक्त (AJC 15) की अदालत ने JBKSS अध्यक्ष और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र (Giridih Lok Sabha Seat) के उम्मीदवार जयराम महतो (Jairam Mahto) को बड़ी राहत दी है।

कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका (Bail Petition) पर सुनवाई करते हुए किसी भी प्रकार की पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा दी है।

कोर्ट ने इस केस के अनुसंधानकर्ता को कोर्ट के समक्ष डायरी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

बता दें कि जयराम महतो के खिलाफ रांची पुलिस (Ranchi Police) ने रांची के नगड़ी थाना में वर्ष 2022 में दर्ज कांड संख्या 48 में वारंट लिया है।

वारंट प्राप्त करने के बाद रांची पुलिस ने गिरिडीह (Giridih) में जयराम महतो को गिरफ्तार करने के लिए दबिश भी दी थी, लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आया।

अब इस मामले में कोर्ट में 21 मई को सुनवाई होगी।