Electricity will be expensive in Jharkhand: झारखंड में बिजली दरों में बढ़ोतरी की तैयारी चल रही है। नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बिजली टैरिफ (JBVNL) तय करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट दो रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। इस बढ़ोतरी के साथ फिक्सड चार्ज में भी इजाफा होने की संभावना है।
शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं की दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव
JBVNL के प्रस्ताव के अनुसार, वर्तमान में शहरी क्षेत्रों में बिजली दर 6.65 रुपये प्रति यूनिट है, जिसे बढ़ाकर 8.65 रुपये करने की योजना है। वहीं, ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए बिजली दर 6.30 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ाकर 8 रुपये करने का प्रस्ताव है।
फिक्सड चार्ज भी होगा महंगा
टैरिफ के साथ-साथ फिक्सड चार्ज में भी बढ़ोतरी की योजना है। शहरी उपभोक्ताओं के लिए फिक्सड चार्ज को 100 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये प्रतिमाह किया जा सकता है, जबकि ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए यह दर 75 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये करने का प्रस्ताव है।
आवासीय कॉलोनी और अपार्टमेंट के उपभोक्ताओं पर भी असर
डीएस एचटी (DSHT) यानी आवासीय कॉलोनी और अपार्टमेंट के उपभोक्ताओं के लिए बिजली दर 6.25 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ाकर 9.50 रुपये करने का प्रस्ताव रखा गया है। इसके अलावा फिक्सड चार्ज भी 150 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये किया जा सकता है।
जनसुनवाई के बाद होगा अंतिम फैसला
बिजली दरों में बढ़ोतरी से पहले जनसुनवाई की प्रक्रिया शुरू होगी।
19 मार्च: चाईबासा
20 मार्च: धनबाद
21 मार्च: देवघर
24 मार्च: डाल्टेनगंज
25 मार्च: रांची
इसके बाद 26 मार्च को राज्य विद्युत सलाहकार समिति की बैठक में प्रस्ताव पर सहमति ली जाएगी। 31 मार्च को नई दरों की घोषणा संभव है, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएगी।