JBVNL GM Rishi Anand Dies: 54 साल की उम्र में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के GM सह चीफ इंजीनियर (Commercial) ऋषि नंदन का हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, ऋषि नंदन पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने रुड़की गए थे। वहीं दिल का दौरान पड़ने से उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर से जेबीवीएनएल परिवार में शोक की लहर है।
उर्जा विभाग (Energy Department) के अधिकारियों व कर्मियों ने ऋषि नंदन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि JBVNL से एक मजबूत स्तंभ का यूं जाना खल रहा है।