Jharkhand Electricity Bill on WhatsApp : झारखंड के बिजली (Electricity) उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी। अब उन्हें बिजली बिल समेत अन्य सुविधाओं की जानकारियां व्हाट्सएप और मैसेज के जरिये भी मिलेंगी।
JBVNL ने इसके लिए गपशप टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Gapshap Technology India Private Limited) के साथ समझौता किया है।
यह एक चैटबीट सॉफ्टवेयर कंपनी है। इस सेवा के लिए उपभोक्ताओं को नजदीकी बिजली ऑफिस अथवा ऊर्जा मित्र से मिलकर बिल व WhatsApp नंबर का KYC कराना होगा।
WhatsApp पर क्या-क्या सेवा मिलेगी
उपभोक्ता बिजली का बिल देख सकते हैं। बकाये को जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। बिजली से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत भी कर संकते हैं।
बिजली कटने पर कब आएगी, इसकी भी जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा Prepaid Meter के बैलेंस की जानकारी भी ले सकते हैं। नया कनेक्शन लेना व डिस्कनेक्ट करने आदि की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।