JBVNL Alert!: JBVNL (झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड) सभी प्रकार के बिजली उपभोक्ताओं का KYC अपडेट कर रहा है। KYC करने की जिम्मेदारी ऊर्जा मित्र को दी गयी है। ये ऊर्जा मित्र घर-घर जाकर मीटर बिल रीडिंग के साथ उपभोक्ताओं से जानकारी मांगेंगे।
इसकी जानकारी देते हुए विद्युत अधीक्षण अभियंता (SE) दीपक कुमार ने बताया कि वह उपभोक्ताओं को इस बात से भी आगाह कर रहे हैं कि वे किसी व्यक्ति या अधिकारी द्वारा फोन पर KYC के लिए जानकारी मांगे जाने पर किसी भी तरह की जानकारी न दें।
तीन महीने तक चलेगी मुहिम
JBVNL सभी विद्युत उपभोक्ताओं का KYC कर रहा है। बिजली विभाग केवल और केवल उपभोक्ताओं के परिसर या घर पर ही ऊर्जा मित्र के माध्यम से KYC करवा रहा है। KYC का यह काम तीन महीने तक चलेगा।
अधीक्षण अभियंता ने अपील की है कि इस अवधि में सभी उपभोक्ता अपना KYC जरूर करवा लें। उन्होंने बताया कि KYC के लिए उपभोक्ता को अपने पहचान पत्र की कॉपी, मोबाइल नंबर (जिस पर Watsapp हो, ताकि KYC के उपरांत बिजली बिल Watsapp पर भी उपलब्ध कराया जा सके), एक अन्य वैकल्पिक मोबाइल उपलब्ध कराना होगा। अंत में ऊर्जा मित्र उपभोक्ता के मीटर का फोटो लेंगे। उपभोक्ता इसके अलावा कोई भी दूसरी जानकारी नहीं दें।