धनबाद: जिले के लोयाबाद थाना (Loyabad Police Station) क्षेत्र अंतर्गत बांसजोड़ा स्थित BCCL के बंद माइंस में बुधवार को अवैध कोयला खनन के दौरान एक JCB मशीन आग की चपेट में आ गई, जिसमें दो व्यक्ति बुरी तरह झुलस गए।
उन्हें धनबाद के असर्फी अस्पताल (Asarfi Hospital) में भर्ती कराया गया है।
कर्मचारी भाग नहीं पाए
जानकारी के अनुसार कोयला खदान (Coal Mine) में कोयला का अवैध उत्खनन हो रहा था।
इसी दौरान उत्खनन में लगी एक मशीन में आग लग गई।
आग इतनी तेज थी की मशीन चला रहे कर्मचारी भाग नहीं पाए और आग में झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही लोयाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।