रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी मैदान में जेसीबी ने एक मजदूर को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक का नाम इकबाल खान है और वह एदलहातू का रहने वाला था। इकबाल स्केटिंग ग्राउंड में काम करने के बाद आराम कर रहा था। इसी दौरान जेसीबी ने उसे कुचल दिया।
घटना के बाद चालक जेसीबी छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही लालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर जेसीबी को जब्त कर लिया है।
लालपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में आरोपित चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।