रांची के 6 केंद्रों पर 4000 विद्यार्थियों ने दी झारखंड संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा…

Digital Desk
1 Min Read
1 Min Read

JCCE Exam : रविवार को JCECE की ओर से झारखंड संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (कृषि एवं अन्य समवर्ग पाठक्रम)-2024 हुई। Ranchi के छह केंद्रों पर परीक्षा (Exam) हुई। इसमें करीब 4 हजार विद्यार्थी शामिल हुए।

प्रवेश परीक्षा तीन अलग-अलग समूह में आयोजित हुई। तीन पाली में 79 फीसदी विद्यार्थी उपस्थित हुए।

झारखंड कंबाइड प्रवेश परीक्षा में फिजिक्स (Physics), केमिस्ट्री (Chemistry) और बायोलॉजी (PCB) के विद्यार्थियों की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से 01:45 बजे तक हुई।

परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने केमिस्ट्री (Chemistry) के प्रश्नों को आसान बताया।

बायोलॉजी के बॉटनी खंड और फिजिक्स के इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, थर्मोडायनामिक्स, वेब और मॉडर्न फिजिक्स से पूछे गये प्रश्नों को कठिन बताया।

PCM ग्रुप की परीक्षा

फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (PCM) ग्रुप की परीक्षा सुबह 11:45 बजे से दोपहर तीन बजे तक हुई।

परीक्षार्थियों ने पेपर में मैथ्स खंड के कठिन होने की बात कही।

छात्र ट्रिग्नोमेट्री, कैल्कूलस, एलजेबरा, डिफरेंशियल इक्वेशन जैसे टॉपिक से पूछे गये प्रश्नों में उलझ गये। एक छात्र ने फिजिक्स के मॉडर्न फिजिक्स खंड को कठिन बताया।

Share This Article