रांची: JAC बोर्ड 2024 10वीं और 12वीं की फाइनल परीक्षा (JAC Board 2024 Final Exam) को देखते हुए झारखंड काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (JCERT) ने मॉडल पेपर तैयार कर JAC को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार, संभवत मॉडल सेट पेपर दिसंबर में जारी किया जा सकता है।
फॉर्म भरने और परीक्षा की तिथियां भी घोषित
बता दें कि इससे पहले दोनों परीक्षाओं के लिए फॉर्म (Exam Form) भरने की तिथि की घोषणा की जा चुकी है। 16 नवंबर से 2 दिसंबर तक फॉर्म भरा जाएगा। जैक ने परीक्षा की तिथियों की भी घोषणा कर दी है।
6 से 26 फरवरी तक परीक्षा चलेगी। पहली पाली में 10वीं व दूसरी पाली में 12वीं की परीक्षा होगी। जैक के अनुसार, इस बार किसी भी डिग्री कॉलेज को Exam Center नहीं बनाया जाएगा।