रांची: Ranchi Morhabadi Ground (रांची के मोरहाबादी मैदान) में 24 नवंबर से JCI का एक्सपो उत्सव (Expo Festival) शुरू होगा।
इस बार Expo में 300 से अधिक स्टॉल धारक शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा 200 से अधिक स्टॉल (Stall) की बुकिंग भी हो गई है। एक्सपो उत्सव 28 नवंबर तक चलेगा।
इसको लेकर JCI रांची ने 25वें एक्सपो उत्सव (25th Expo Celebration) के कार्यालय की शुरूआत की। कार्यालय लाइन टैंक रोड में कॉमर्स टावर में स्थित है।
बैठक में रणनीति पर भी चर्चा की जायेगी
ऑफिस ओपनिंग संस्था के पूर्व अध्यक्षों ने किया। इसके अध्यक्ष सौरव साह (Saurav Sah) के नेतृत्व में टीम एक्सपो के चीफ कोऑर्डिनेटर अभिषेक केडिया (Coordinator Abhishek Kedia) ने बताया कि ऑफिस में अब Expo को लेकर बैठकें होगीं। बैठक में रणनीति पर भी चर्चा की जायेगी।
इस मौके पर अनूप अग्रवाल, नारायण मुरारका, विजय पटेल, दीपक अग्रवाल, अरविंद राजगढ़िया, प्रतीक जैन, विनय मंत्री आदि सदस्य मौजूद थे।