जदयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी से मांगा तीन सवालों का जवाब

Central Desk
2 Min Read

पटना: जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधानपार्षद नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से तीन सवालों के जवाब मांगे है।

उन्होंने कहा है कि राजनैतिक अनुकंपा पर नियुक्त तेजस्वी यादव में आंदोलन और संघर्ष की नैतिक पात्रता नहीं है।

उन्होंने सोमवार को बयान जारी कर राजद नेता तेजस्वी यादव से तीन सवाल करते हुए उसका जवाब मांगा है।

उन्होंने पूछा है कि लालूवाद विचारधारा के तहत 118 नरसंहार का गुनाहगार कौन, राज्य में बीज उत्पादन के कृषि प्रक्षेत्र की जमीन पर चरवाहा विद्यालय क्यों बनाया गया और जमीन दो-नौकरी लो के तहत किसानों से ली गई जमीन को, जो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नाम पर है, उसे क्यों नहीं लौटाया।

उन्होंने आज के बंद का राजद को समर्थन करने पर कहा कि सर्वविदित है कि नेता प्रतिपक्ष का रिकार्ड रहा है कि 08 दिसम्बर, 2020 की तरह आज का घोषित तथाकथित आंदोलन में वे बिहार के धरती से लापता पाये गये।

- Advertisement -
sikkim-ad

तेजस्वी यादव के राजनैतिक व्यवहार से यह कहा जा सकता है कि उन्होंने पार्टी के नेताओं, कार्यकर्त्ताओं को तथाकथित आंदोलन में शामिल होने का जिम्मेवारी का आदेश निर्गत किया हुआ है।

ऐसा लगता है जैसे राजद नेताओं, कार्यकर्त्ताओं को राजनैतिक पेरोल पर पद देकर रखा है।

Share This Article