पटना: JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता और MLC Niraj Kumar की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है। उनकी हालत को देखते हुए Air Ambulance से उन्हें हैदराबाद ले जाया जाएगा। हैदराबाद ले जाए जाने की तैयारी हो रही है। वहां के एआइजी हास्पिटल में उनका इलाज होगा।
मंगलवार देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी गई।उनका इलाज पहले से ही पटना के मेदांता अस्पताल में चल रहा था। जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद ले जाने का निर्देश दिया है।
आनन-फानन में लाया गया पटना
उल्लेखनीय है कि नीरज कुमार की पिछले दिनों पटना के मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) में ही सर्जरी हुई थी। उन्हें पेस मेकर लगाया गया था।अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद नीरज कुमार अपने मोकामा स्थित गांव छठ पूजा (Chhat Puja) में गए थे और यहीं पर उन्हें कई बार स्ट्रोक आया। किसी तरह आनन-फानन में उन्हें पटना लाया गया।
CM नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य के बारे में उनसे फोन पर की बात
पटना के मेदांता हॉस्पिटल में फिलहाल वह एडमिट है और डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक उन्हें बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद ले जाया जाएगा।
CM नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य के बारे में उनसे फोन पर बात की। CM के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने हैदराबाद के एआइजी हास्पिटल से संपर्क किया।
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक नीरज बुधवार की सुबह Air Ambulance से हैदराबाद जाएंगे। JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली है।