JEE Main-2021 का परिणाम घोषित

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: JEE Main-2021 Result राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने देश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य (जेईई-मेन)-2021 का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया।

जेईई मेन 2021 परीक्षा में 6 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है। इसमें राजस्थान के साकेत झा, दिल्ली के प्रवर कटारिया और रंजन प्रबल दास, चंडीगढ़ के गुरअमृत सिंह, महाराष्ट्र के सिद्धांत मुखर्जी और गुजरात के अनंत कृष्णा शामिल है। सभी उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ट्वीट कर परीक्षा में सफल हुए छात्रों और मात्र 10 दिनों में परिणाम घोषित करने के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि जेईई (मुख्य) परीक्षा पिछले साल तक केवल 3 भाषाओं में होती थी, लेकिन इस बार परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी और परिणाम 10 दिनों में घोषित किए गए हैं। एनटीए की यह बड़ी उपलब्धि है।

उल्लेखनीय है कि इस साल से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य)-2021 परीक्षा नए पैटर्न के आधार पर चार बार आयोजित की जा रही है। इसके तहत पहले सत्र की परीक्षा 23 से 26 फरवरी के बीच हुई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार को बताया कि पेपर -1 के लिए 6,52,627 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें लगभग 6 लाख 20 हजार 978 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी।

फरवरी के बाद अब यह परीक्षा दूसरे सत्र में 15 से 18 मार्च के बीच होगी। इसके बाद 27 से 30 अप्रैल और 24 से 28 मई में भी परीक्षा आयोजित की जाएंगी।

अभ्यर्थी यदि चाहें तो अब पोर्टल खुलने पर आगामी सत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसा करके उम्मीदवार अपनी रैंकिंग में सुधार कर सकते हैं।

नई शिक्षा नीति के मद्देनजर यह परीक्षा पहली बार हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित की गई थी।

एनटीए ने 95 प्रतिशत अभ्यर्थियों को उनकी पसंद का परीक्षा केंद्र आवंटित किया था। भारत के बाहर 9 शहरों (कोलंबो, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर और कुवैत में) सहित 331 शहरों में आयोजित की गई थी।

बहरीन में लॉकडाउन के कारण परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी थी। अब वहां के उम्मीदवार मार्च सत्र में अन्य उम्मीदवारों के साथ परीक्षा देंगे।

Share This Article