रांची: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से JEE Main -2023 के दूसरे व फाइनल सत्र (Final Session) की परीक्षा 6 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा (Examination) 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल को ली जाएगी। 13 और 15 अप्रैल को संरिक्षत तिथि (Protected Date) के रूप में रखा गया है।
रांची में एक ही सेंटर में परीक्षा होने की संभावना
NTA ने शनिवार को परीक्षा आयोजित होनेवाले शहरों के नामों की घोषणा की। इसके तहत झारखंड (Jharkhand) के छह शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद और जमशेदपुर में परीक्षा के लिए सेंटर होंगे। पहले सेशन की तरह रांची (Ranchi) में एक ही सेंटर में परीक्षा होने की संभावना है।
11 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया
JEE Main की तैयारी करानेवाली फिट्जी संस्था के सीनियर DM पंकज कुमार ने बताया कि इस सत्र में JEE को लेकर देशभर में रुझान बढ़ा है। 11 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।