JEE MAIN 2024 के लिए बढ़ी रजिस्ट्रेशन की तिथि, अब स्टूडेंट्स 4 दिसंबर तक…

ऐसे अभ्यर्थी जो अबतक आवेदन नहीं कर सके हैं वे आधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

News Aroma Media
1 Min Read

JEE MAIN 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE MAIN 2024) सत्र-1 के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी है।

ऐसे अभ्यर्थी जो अबतक आवेदन नहीं कर सके हैं वे आधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

12वीं कक्षा में न्यूनतम 65 अंक प्राप्त होने चाहिए

पहले आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक थी। अब 4 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। उम्मीदवार रात 9 बजे तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

आवेदन के लिए छात्रों को भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ 12वीं में उत्तीर्ण होना चाहिए। NIT, IIIT और GFTI में प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए, सामान्य और OBC आवेदकों के पास 12वीं कक्षा में न्यूनतम 75 अंक चाहिए। आवेदन करने के लिए कोई आयु सीमा मानदंड नहीं है।

जबकि SC और ST उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा में न्यूनतम 65 अंक प्राप्त होने चाहिए।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article