रांची: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित JEE MAIN पहले सेशन की परीक्षा 24 जनवरी से आरंभ हो रही है।
यह परीक्षा 24, 25, 28, 29, 30 और 31 जनवरी तथा 1 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इसके लिए NTA ने एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी करना शुरू कर दिया है।
एडमिट कार्ड NTA की आधिकारिक वेबसाइट (Website) से डाउनलोड (Download) किया जा सकता है।
परीक्षा दो पालियों में होगी जाने समय
जानकारी के अनुसार, फिलहाल सोमवार को परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया गया है।
जमशेदपुर में RBS कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (RBS College of Engineering & Technology) को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित होगी। पहले दिन B.Tech की प्रवेश परीक्षा होगी।