JEE MAIN में कम नंबर आने से छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

JEE main exam: बोकारो जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय करण कुमार महतो ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है।

पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें करण ने जेईई मेन परीक्षा में कम अंक आने को आत्महत्या की वजह बताया है।

सुबह दरवाजा नहीं खुला, पड़ोसियों की मदद से तोड़ा गया

बड़े भाई आकाश कुमार के अनुसार, करण रोज की तरह गुरुवार रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह 8 बजे तक जब वह नहीं उठा, तो परिवार के लोगों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जहां करण पंखे से लटका मिला।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

करण की मां फलाली देवी, पिता मनोज कुमार महतो और भाई आकाश कुमार महतो का रो-रोकर बुरा हाल है। मां बार-बार बेहोश हो रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

मेहनत से पढ़ाई कर रहा था, लेकिन परीक्षा में कम अंक से था परेशान

भाई ने बताया कि करण पढ़ाई में बहुत अच्छा था और पिता समेत परिवार के लोग उसकी शिक्षा के लिए मेहनत कर रहे थे। लेकिन कम अंक आने से वह मानसिक रूप से परेशान था।

सूचना मिलते ही पिंड्राजोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share This Article