गमछी से गला दबाकर कर की गई थी जीतलाल मांझी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Bokaro Murder Case: महुआटांड़ थानाक्षेत्र के फुटकाडीह बाजार टांड़ निवासी मंझली देवी ने बीते नौ जनवरी को अपने पति जीतलाल मांझी के गुमशुदगी (Missing) की रिपोर्ट थाना में दर्ज करायी।

News Aroma Media
2 Min Read

Bokaro Murder Case: महुआटांड़ थानाक्षेत्र के फुटकाडीह बाजार टांड़ निवासी मंझली देवी ने बीते नौ जनवरी को अपने पति जीतलाल मांझी के गुमशुदगी (Missing) की रिपोर्ट थाना में दर्ज करायी।

उसने आवेदन में बताया कि उसके पति बीते सात जनवरी की रात से ही गायब है।

फिर दोबारा मंझली देवी ने 11 जनवरी को गांव के ही सुभाष किस्कू,अनिल किस्कू, कैला मांझी, सीताराम मांझी,लक्ष्मण किस्कू और सुलेन्द्र किस्कू पर अपने पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए महुआटांड़ थाना में न्याय की गुहार लगायी।

वहीं इस संबंध में वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर आरोपियों के धर पकड़ में लग गई। आखिरकार पुलिस की मुस्तैदी से आरोपित गिरफ्त में आ गए।

गमछी से गला दबाकर की थी हत्या

इस संबंध में पुलिस के पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि बीते सात जनवरी को ही जीतलाल मांझी की हत्या (Murder) गमछी से गला दबाकर कर दी गई थी। इसके बाद शव को गांव के ही सरना स्थल के पास बने कुंए में डाल दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

फिर पकड़े जाने के डर से नौ जनवरी को शव (Dead Body) को कुएं से निकालकर पास के जंगल में होरो दोहरा गढ्ढा में डाल दिया गया। इसके बाद भी पकड़े जाने के डर से उन्होंने फिर उस गढ्ढे से शव को निकालकर रामगढ़ जिले के रजरप्पा सिदिरका खदान के गहरे पानी में डाल दिया।

वहीं पुलिस ने आरोपितों के निशानदेही पर शव को सिदिरका खदान के गहरे पानी से बरामद कर लिया है।पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी के अनुसार हत्या जमीनी विवाद के कारण की गई है।

Share This Article