डेल्टा से गंभीर नहीं ओमीक्रोन वेरिएंट, सभी वैक्सीन करेंगी काम: WHO

News Aroma Media
1 Min Read

जिनेवा:  कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर देश भर में चिंताएं बढ़ रही हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से बयान आया है कि यह वेरिएंट डेल्टा से अधिक गंभीर नहीं है और सभी कोरोना वैक्सीन इससे लड़ने में कारगर साबित होंगी।

डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसी डायरेक्टर माइकल रयान ने मीडिया को बताया कि ओमीक्रोन अत्यधिक संक्रामक जरूर है लेकिन डेल्टा जैसे वेरिएंट की तुलना में अधिक गंभीर नहीं है। मौजूदा वैक्सीन इससे संक्रमित लोगों की रक्षा करने में सक्षम है।

अमेरिका के राष्ट्रपति के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ एंथोनी फाउसी ने बताया कि यह वेरिएंट तेजी से फैलता है लेकिन डेल्टा के मुकाबले कम गंभीर हो सकता है। हालांकि, फाउसी ने भी माना है कि इस वेरिएंट को बेहतर तरीके से समझने के लिए ज़्यादा रिसर्च की ज़रूरत है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वेरिएंट ऑफ कंसर्न कहा है। इस वेरिएंट का पहला मामला सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पिछले महीने के आखिरी सप्ताह में सामने आया था।

Share This Article