जेल में 15 साल से बंद आतंकी ने किया दावा, कहा- मेरे sperm से चार बच्‍चे हुए पैदा!

Central Desk
2 Min Read

जेरुसलेम: फिलिस्‍तीन के आतंकी का कहना है कि वह जेल में था, इसक बावजूद उसके स्‍पर्म से चार बच्‍चे जेल से बाहर पैदा हुए।

उसका दावा है कि उसका स्‍पर्म स्‍मगल होकर बाहर जाता था। अब इस आतंकी के इस अजीबोगरीब दावे पर कई सवाल भी उठ रहे हैं।

आतंकी ने जेल से रिहा होने के बाद एक साक्षात्कार में इस बात का दावा किया है। एक रिपोर्ट के मुता‎बिक फिलिस्‍तीनी आतंकी रफत- अल करावी ने ये हैरान करने वाला दावा किया है।

ये आतंकी पिछले 15 सालों से जेल में बंद रहा। उसने कहा कि उसने अपना स्‍पर्म पैकेट से बाहर भेजा था।

रफत ने दावा किया ‎कि हम कैंटीन के रास्‍ते स्‍पर्म को एक बैग में बाहर ले गए थे, स्‍पर्म जिस बैग में था।

- Advertisement -
sikkim-ad

वह ठीक वैसा था जैसा कोई सुपर मार्केट शॉपिंग करने के लिए ले जाता है। वहीं एक अन्य रिपोर्ट में जो बात पता चली है, उसके अनुसार इस तरीके से 101 बच्‍चे पैदा हुए हैं।

वैसे रफत अल-करावी, अल-अक्सा शहीद ब्रिगेड का सदस्‍य है। वह साल 2006 में इजरायल के खिलाफ आतंकी गतिविधि के कारण गिरफ्तार हुआ था।

मार्च 2021 में वह रिहा हुआ था। हाल में उसने एक साक्षात्कार दिया जहां वह आतंकियों को शहीदों की तरह उनकी महिमा मंडित कर रहा था।

उसने जो साक्षात्कार दिया है, उसका इंग्लिश में सबटाइटल भी मौजूद है। उसके अनुसार रफत अल-करावी ने कहा ‎कि हम स्‍पर्म का सैंपल चिप्‍स या बिस्‍कुट के बैग में प्रोफेशनल तरीके से रखते थे।

जिसका पता इजरायली पुलिस ऑफिसर्स को नहीं चल पाता था। इस बैग को रिसीव करने या तो मां या पत्‍नी ही आती थी।

इसके बाद वह बैग एक मेडिकल सेंटर ले जाया जाता था। जहां डोनर का स्‍पर्म महिला के अंदर डॉक्‍टर मेडिकल विधि से इंसर्ट करते थे।

Share This Article