कोडरमा: जिले के झुमरीतिलैया (Jhumritilaiya) में एक घर से 15 लाख के आभूषण और 50 हजार नकदी की चोरी (Cash Jewelery Stolen) हो गई है।
इस मामले में मधेपुरा निवासी और इंडियन आयल कारपोरेशन के मैनेजर अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) (30) ने तिलैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी में कहा है कि वह तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा बस्ती (Nawada Basti) में सुशील कुमार के यहां एक साल से किराए पर रह रहे हैं। गत 12 जनवरी को मां का इलाज कराने पटना गए थे।
सारे आभूषण गायब थे
इलाज के बाद 16 जनवरी की शाम वापस लौटे तो पाया कि पहले से ताला खुला हुआ है। घर में जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था।
सारे आभूषण (Jewelery) गायब थे। चोरी गए आभूषणों में सोने का चेन, चूड़ी, ब्रेसलेट, रिंग, इयररिंग कुल मिलाकर 15 लाख रुपये मूल्य के जेवर और 50 हजार रुपये नकदी की चोरी हो गई है। पुलिस छानबीन कर रही है।