जमशेदपुर: बिरसानगर Sunday Market में चोरों ने स्प्रे मारकर एक ज्वेलरी शॉप से लाखों के जेवरात लूट लिए (Jewelery Shop Loot Case)। घटना को लेकर दुकान के मालिक ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
1.5 लाख के जेवरात की चोरी
श्यामलाल ज्वेलरी शॉप (Shyamlal Jewelery Shop) में बदमाशों ने 1.5 लाख के जेवरात लूट लिए। टेल्को निवासी एवं ज्वेलरी शॉप के मालिक श्याम सुंदर लाल (Shyam Sundar lal) ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार, श्यामसुन्दर लाल दुकान में अकेले थे। इसबीच बाइक से एक व्यक्ति आया और उसने शादी के लिए जेवरात दिखाने को कहा। श्याम लाल ने जेवरात बाहर निकाला।
दुकानदार हुआ बेहोश
इसबीच मौका पाकर बदमाश थूकने के बहाने बाहर गया और हाथ में Spray लेकर आया। इसके बाद दुकानदार के उपर स्प्रे मार दिया। इससे वे कुर्सी पर बैठ गए और बेहोश (Fainted) हो गए। जिसके बाद बदमाश जेवरात उठाकर बाइक से फरार हो गया।