गया: गया पुलिस को पुनः एक बार अपराधियों ने चुनौती देते हुए नगदी सहित लगभग साढ़े 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली।
घर बंद कर पूरा परिवार छठ पूजा में गांव गया हुआ था। गया जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सलेमपुर मोहल्ला के पीड़ित मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें गुरुवार की सुबह पड़ोसियों ने सूचना दी कि घर के मुख्य दरवाजा का लगा ताला टूटा हुआ है।
मनोज ने बताया कि सूचना मिलते ही वें पूरे परिवार के साथ वापस घर लौटे। घर के अंदर जाकर देखा तो सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे और अलमारी भी टूटा हुआ मिला। घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था।
उन्होंने कहा कि 9 लाख रुपया के सोने-चांदी के जेवरात एवं डेढ़ लाख रुपया नकद की चोरी हुई है। साथ ही कई आवश्यक कागजात भी गायब हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व वें पूरे परिवार के साथ गया जिला के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में छठ पूजा को लेकर पैतृक गांव गए थे।
इस बीच यह घटना घटी। मकान में एक रेंटर है। जिसके यहां भी चोरी हुई है। उन्होंने कहा कि वे मुजफ्फरपुर जिला में पंचायत रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत है।