Jamshedpur Theft News: कमलपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव स्थित सिंहवाहिनी मंदिर (Singhvahini Temple) में करीब 60 हजार की चोरी (Theft) हो गई।
बता दें कि चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर करीब 60 हजार के जेवर (Jewellery) चुरा लिए।
इन सामानों की हुई चोरी
मूर्ति का चांदी का मुकुट, सोने की बाली, चांदी का कंगन और तीन नाग सांप समेत करीब 60 हजार रुपए के सामान की चोरी की गई है।
मामले को लेकर मंदिर कमेटी के सचिव पंचानन मिश्र ने गुरुवार को कमलपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी की प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है।