Jewellery worth Rs 5 lakh stolen in broad daylight in Palamu: पलामू प्रमंडल अंतर्गत गढवा जिले के रमना प्रखंड मुख्यालय स्थित ओम ज्वेल्स और बर्तन घर से दिनदहाड़े पांच लाख के सोने चांदी के आभूषण से भरा झोला चोरी हो गया। घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है। एक अज्ञात युवक लाल रंग का टी शर्ट पहने और भगवा रंग का गमछा गर्दन में लगाए झोली चोरी कर ले जाते दिख रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी वीडियो के आधार पर जांच में जुट गयी है।
पीड़ित दुकानदार नारायण प्रसाद सोनी उर्फ लल्लू सोनी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सुबह दस बजे अपनी दुकान को खोलकर बाहर में सफाई करने लगा। अचानक जब दुकान में देखा तो रखा हुआ झोला गायब पाया, जिसमें लगभग तीन किलो चांदी और तीस ग्राम सोने का आभूषण के साथ दुकान का बही था।
काफी खोजबीन के बाद जब कोई जानकारी नहीं मिली तो दुकान में लगे CCTV फुटेज का सहारा लिया जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति लाल रंग का टी शर्ट के साथ भगवा रंग का गमछा गर्दन में लगाए हुए नजर आया। वह दुकान से झोला लेकर निकलते दिख रहा है। दुकानदार ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
इधर अंचल पुलिस निरीक्षक रतन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि सब्जी बाजार स्थित न्यू सोनी ज्वेल्स और बर्तन दुकान से शटर तोड़कर लगभग तीस लाख रुपए के आभूषण की चोरी कर ली गयी है। दूसरी बड़ी चोरी की घटना से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
इस बीच संघ के अध्यक्ष अमित सोनी, रणजीत सोनी, बसंत सोनी, त्रिपुरारी सोनी, दीपू सोनी, टुनटुन सोनी, सोनू सोनी, चिंटू सोनी, पप्पू सोनी, धनंजय सोनी सहित पुलिस प्रशासन से जल्द दोनों घटनाओं का खुलासे की मांग की।