झारखंड : पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप, सहिया ने किया विरोध में थाने का घेराव

Digital News
2 Min Read

रामगढ़: भदानीनगर ओपी क्षेत्र के कुर्से गांव में सहिया के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।

मामले को लेकर सहियाओं ने मंगलवार को भदानीनगर ओपी का घेराव किया।

साथ ही पुलिस पर मारपीट के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए सहियाओं ने यहां जमकर बवाल किया।

मामले की सूचना पतरातू एसडीपीओ को दी गई। सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ भदानीनगर ओपी पहुंचे, जहां उन्होंने कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए भीड़ को शांत कराया।

जानकारी के अनुसार कुर्से पंचायत की सहिया बसंती देवी स्वास्थ्य सर्वे अभियान के तहत कुर्से गांव में ही घर-घर जाकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ले रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दौरान गांव के गोपाल सिंह पिता स्व. शोभी सिंह, समीर सिंह, नरेंद्र सिंह, गोरखनाथ सिंह, शांति देवी, बबली देवी और अन्य लोगों ने अभद्र व्यवहार करते हुए बसंती देवी एवं उनके पुत्र अनुज व मिथलेश के साथ मारपीट करने लगे।

मामले को लेकर बसंती देवी ने बीडीओ पतरातू को आवेदन देकर इसकी जानकारी दी और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई कराने की मांग की। जिसपर बीडीओ ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही।

इसके बाद बसंती देवी ने भदानीनगर ओपी में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।

पुलिस की ओर से कार्रवाई न होता देख बसंती देवी अपनी सहिया साथियों के साथ मंगलवार को पुनः आवेदन लेकर ओपी पहुंची, जहां सहिया सामूहिक रूप से ओपी का घेराव कर कार्रवाई की मांग पर अड़ी रहीं।

घंटों गहमागहमी के बाद पतरातू एसडीपीओ डाॅ. बिरेंद्र चैधरी ने कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए मामला शांत कराया।

विरोध प्रदर्शन करने वालों में मनोरमा देवी, रीना देवी, अनूपा विश्वकर्मा, डोमनिका देवी, रेखा देवी, फुलकुमारी, रेखा, अनिता सहित अन्स सहिया दीदी शामिल थीं।

Share This Article