झारखंड : हथियारबंद अपराधियों ने तीन वाहनों में लूटपाट की घटना को दिया अंजाम, रांची जा रहे परिवार से मारपीट

Digital News
3 Min Read

गिरिडीह: हथियारबंद अपराधियों ने गिरिडीह- देवघर मुख्यमार्ग में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडौली पर्यटनस्थल के मोड़ पर पेड़ गिराकर सड़क अवरुद्ध कर तीन यात्री वाहनों में जमकर लूटपाट की।

वाहनों से 15 की संख्या में अपराधियों ने तीन लाख से अधिक़ के नगद समेत जेवरात और कई कीमती समान लूट की घटना को अंजाम दिया।

बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात करीब दो बजे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।

हालांकि बेंगाबाद थाना पुलिस का दावा है कि अपराधियों द्वारा लूटपाट की घटना की सूचना वक्त पर मिलने के साथ ही बेंगाबाद थाना के एसआई सुनील सिंह पुलिस जवानों के साथ 10 मिनट में घटनास्थल पहुंच चुके थे।

पुलिस को देखते हुए सारे अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना के बाद कुछ यात्रियों ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ सड़क लूट का केस दर्ज कराया है।

भुक्तभोगी यात्रियों के अनुसार गंजी-जांघिया पहने सभी अपराधियों के शरीर से एक प्रकार की महक भी आ रही थी।

यात्रियों ने बताया कि बेंगाबाद की और से एक वैगनार समेत दो स्कार्पियों गिरिडीह की और आ रही थी।

इसी दौरान तीन वाहन जब एक साथ खंडौली पर्यटनस्थल के मोड़ के समीप पहुंचे, तो बीच रास्ते में एक बड़ा पेड़ गिरा हुआ था।

तीनों वाहनों में बैठे यात्री कुछ समझ पाते इसे पहले ही हथियार के बल पर तीनों वाहनों के यात्रियों को बाहर निकाला। यात्रियों के साथ मारपीट भी की।

एक स्कार्पियो में राजेन्द्र मंडल समेत उनके तीन रिश्तेदार गोड्डा से रांची जा रहे थे।

सबसे पहले अपराधियों ने इसी स्कार्पियो को निशाना बनाते हुए भुक्तभोगी राजेन्द्र समेत तीनों रिश्तेदारों से 15 हजार नगद के अलावे सोना की चैन और बाली लूट लिया।

इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने तीनों के साथ मारपीट भी किया।

अपराधियों के लूट का शिकार बने वैगनआर वाहन में मौजूद चार यात्रियों से दो हजार नगद के अलावा सोने की चेन लूटा, तो इसी वैगनआर में बैठे हंसडीहा के मुकेश यादव से भी सोने की अंगूठी और चेन लूटने के साथ भी मारपीट की।

Share This Article