परेशान सैकड़ों पैसेंजर्स हटिया-गोरखपुर माैर्य एक्सप्रेस चलाने की कर रहे हैं मांग
रांची: छठ महापर्व को लेकर एक ओर जहां रेवले स्पेशल ट्रेनों को चला रहा है ताकि पर्व-त्योहार के मौके पर गांव-घर जाने वालों को परेशानी ना हो।
लेकिन रेलवे की यह योजना झाझा, जमुई होकर पटना जाने वालों के लिए उतनी लाभकारी नहीं है। जी हां, रांची से गया हाेकर पटना जाने के लिए ट्रेनाें की संख्या बढ़ा दी गई है। लेकिन धनबाद, मधुपुर और जसीडीह हाेकर चलने वाली ट्रेनाें की संख्या केवल दाे है। अब ऐसे में झाझा, जमुई हाेकर जानेवाले यात्रियाें काे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
माैर्य एक्सप्रेस चलाने की मांग
उनके लिए सिकंदरबाद-दरभंगा सप्ताह में दाे दिन अाैर रांची-जयनगर स्पेशल ट्रेन के रूप में 16, 18, 20 और 21 नंवबर काे रांची से जाएगी। जबकि सिकंदरबाद-दरभंगा ट्रेन में कोटा कम होने से टिकट मिलना मुश्किल है।
दक्षिण पूर्व रेलवे कई बार नार्थ-इस्टर्न रेलवे जाेन गाेरखपुर (एनइआर) से हटिया-माैर्य एक्सप्रेस काे शुरू करने को कह चुका है। पर एनइआर तैयार नहीं है। छठ के समय इस ट्रेन में काफी भीड़ रहती है। इस ट्रेन से धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, लखीसराय, बराैनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा और साेनपुर हाेते हुए गाेरखपुर तक यात्री जाते हैं।
सांसद ने कई बार भेजा रेलवे को पत्र
इधर, रांची के सांसद संजय सेठ ने रेलवे अधिकारियाें काे कई बार पत्र लिखकर रांची-दुमका ट्रेन, माैर्य एक्सप्रेस और रांची-लाेहरदगा के बीच ट्रेन चलाने के लिए कहा है। पैसेंजर एसाेसिएशन ने भी मांग की है कि तीनाें ट्रेनों काे अविलंब चलाया जाए। इधर रांची से सासाराम के लिए जानेवाली एक्सप्रेस ट्रेन में आरक्षित यात्री ही सफर कर पाएंगे। ट्रेन का पिस्का स्टेशन पर स्टाॅपेज दिया गया है, लेकिन वहां आरक्षण काउंटर नहीं हाेने से यात्री नहीं चढ़ पाएंगे।