सिमडेगा: पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के क्रुशकेला अंबाटोली गांव में नाबालिग से गैंगरेप मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में शनिवार को महिला थाना प्रभारी कविता मंडल ने बताया कि क्रुशकेला अंबाटोली गांव की एक नाबालिग लड़की को गांव के ही अमन तिर्की एवं उसके दो साथी बहला फुसलाकर ले गये। इसके बाद दोनों बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
युवती के फर्द बयान पर हुई गिरफ़्तारी
घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद इस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए युवती के फर्द बयान के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें अमन तिर्की तथा एक नाबालिग युवक शामिल है।
इसके अलावा एक नाबालिग लड़के की गिरफ्तारी के लिये पुलिस प्रयास कर रही है।
इस मामले में महिला थाना कांड संख्या 8/22 धारा 376 , 363, 506, पोक्सो एक्ट तहत मामला दर्ज की गई है।