Hemant Soren Hearing on Complaint now on 15th June: ED के समन की अवहेलना मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के खिलाफ ED की शिकायतवाद पर अब 15 जून को सुनवाई होगी।
CJM कोर्ट कृष्ण कांत मिश्रा ने सोमवार को यह मामला MP-MLA कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया है।
पूर्व में CJM कोर्ट द्वारा मामले में संज्ञान लिए जाने के बावजूद भी Hemant Soren की उपस्थिति चौथी बार CJM कोर्ट में नहीं हुई थी। मामले में हेमंत सोरेन की ओर से CJM कोर्ट के समन आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है। High Court में यह मामला अभी लंबित है।
क्या है मामला
ED ने समन की अवहेलना करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री Hemant Soren के खिलाफ CJM कोर्ट में ED की ओर से 19 फरवरी को शिकायत वाद दर्ज किया था, उस पर गत चार मार्च को CJM की अदालत ने सुनवाई करते हुए संज्ञान लिया था और मुकदमा चलाने का निर्देश दिया था।
सुनवाई के दौरान ED ने अदालत को बताया था कि जमीन की खरीद-बिक्री मामले में ED ने हेमंत सोरेन को दस बार समन जारी किया गया था। आठवे समन पर 20 जनवरी और दसवें समन पर 31 जनवरी को ED के समक्ष उपस्थित हुए थे।